गणतंत्र दिवस के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था की ओर से अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। कृपया गूगल फॉर्म से अपनी सहभागिता संप्रेषित करें।
प्रिय अभिभावक,
जय हिंद!
गणतंत्र दिवस के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था की ओर से अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है।
इस प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हर छात्रों को गुणवत्ता श्रेणी अनुसार प्रमाण पत्र और मेडल का पुरस्कार दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रति छात्र ९२ रुपए प्रवेश शुल्क है। जो विद्यार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में सहभागी लेना चाहते हैं वह अपने माता या पिता द्वारा नीचे दिए गए अनुमति पत्र (गूगल फॉर्म ) को भर कर सहमति दें सकते है ।
सहभाग सम्मति के लिया यहाँ क्लिक करें।
जिस विद्यार्थी का आवेदन (गूगल फ़ॉर्म ) द्वारा सहमति प्राप्त होगी केवल उस विद्यार्थी के शुल्क का भुगतान विद्यार्थी के स्टूडेंट बैंक अकाउंट से काट लिया जायेगा और वह विद्यार्थी प्रतियोगिता परिक्षा में सहभागी हो पाएगा।
अधिक जानकारी के लिए हिंदी अध्यापिका श्रीमती हेमांगी व्यास (मोबाइल क्र ७२४०१३६३९७) इनसे आप संपर्क कर सकते हैं।
साभार
प्रधानाचार्य
फ्रीडम वैली स्कूल, उमराख, बारडोली।
link - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe6hJDxEyDKuSNvA3krb-TPpbFnQs3AsSjalfmNSPzrpRthVg/viewform?usp=sf_link