फ्रीडम वैली स्कूल कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था, पुणे द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी ओलंपियाड परीक्षा (2025-26) में भाग लेने का अवसर दे रहा है।कक्षा 1 से 10 तक के लिए अलग-अलग स्तर की परीक्षाएँ आयोजित होंगी, जैसे: प्रबोध, सुबोध, प्रारम्भिक, प्राथमिक, बोधनी, उत्तम, भूषण, विभूषण, विशारद, और अलंकार।परीक्षा शुल्क: ₹97/- प्रति विद्यार्थी
(यह शुल्क अभिभावकों की सहमति मिलने पर ही स्कूल अकाउंट से काटा जाएगा।)
सहमति देने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 202
प्रिय अभिभावकों,
जय हिन्द !
हमें आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि फ्रीडम वैली स्कूल कक्षा 1 से 10 तक के अपने विद्यार्थियों को "महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था, पुणे" द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी ओलंपियाड परीक्षा (२०२५ -२६ ) में भाग लेने का अवसर प्रदान कर रहा है।
इस ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि, ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ाना है। यह परीक्षा विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी, जिन्हें कक्षा के अनुसार विभाजित किया गया है।
अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी ओलम्पियाड प्रतियोगिता संबंधी सविस्तार जानकारी (कक्षा-वार):
* कक्षा 1: राजभाषा हिंदी 'प्रबोध' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 2: राजभाषा हिंदी 'सुबोध' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 3: राजभाषा हिंदी 'प्रारम्भिक' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 4: राजभाषा हिंदी 'प्राथमिक' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 5: राजभाषा हिंदी 'बोधनी' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 6: राजभाषा हिंदी 'उत्तम' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 7: राजभाषा हिंदी 'भूषण' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 8: राजभाषा हिंदी 'विभूषण' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 9: राजभाषा हिंदी 'विशारद' ओलंपियाड परीक्षा
* कक्षा 10: राजभाषा हिंदी 'अलंकार' ओलंपियाड परीक्षा
परीक्षा शुल्क: ₹97/- प्रति विद्यार्थी ।
महत्वपूर्ण सूचना:
यह शुल्क केवल आपके सहमति प्राप्त होने के बाद ही विद्यार्थी के स्कूल बैंक अकाउंट बैलेंस से काटा जाएगा।
अपने बच्चे की भागीदारी के लिए सहमति देने हेतु कृपया नीचे दिए गए गूगल फॉर्म मे जानकारी दें।
सहमति देने की अंतिम तिथि: १५ जुलाई २०२५
सहमति दर्ज कराने के लिए यहाँ क्लिक करें - गूगल फॉर्म
आपके सहयोग से विद्यार्थियों के भाषाई विकास और शैक्षणिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
सादर,
प्राचार्य
फ्रीडम वैली स्कूल, बारडोली